सेंट एंथनी स्कूल के कुछ कंस्ट्रक्शन अवैध
मिली जानकारी के अनुसार, छावनी परिषद का ‘महाबली’ शनिवार दोपहर बाद मॉल रोड स्थित सेंट एंथनी स्कूल पर पहुंचा. यह स्कूल काफी पुराना है. इस स्कूल में सिर्फ छात्राएं ही पढ़ती हैं. इसी स्कूल में बने कुछ कंस्ट्रक्शन को छावनी परिषद की ओर से अवैध बताया गया है और इसी वजह से छावनी परिषद ने अपनी इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
Also Read: Agra Election results 2022: आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का दबदबा कायम, सपा का हुआ सफाया
छावनी परिषद का ‘महाबली’ गरजा
छावनी परिषद का ‘महाबली’ स्कूल में जमकर गरजा. सबसे पहले छावनी परिषद की ओर से शूटिंग रेंज को तोड़ा गया. उसके बाद बालिकाओं के लिए बने दूसरे प्ले ग्राउंड पर कार्रवाई की गई, जिसके बाद अन्य अवैध कंस्ट्रक्शन पर भी कार्रवाई की गई.
Also Read: Agra News: सुहागरात पर पति का खुला राज तो दुल्हन पहुंची थाने, धोखे से हुई थी शादी
स्कूल में मची अफरा-तफरी
छावनी परिषद की ओर से स्कूल में की गई इस कार्रवाई से अचानक अफरा-तफरी मच गई. दरअसल जिस समय बुलडोजर द्वारा स्कूल में कार्रवाई की गई. उस समय कुछ छात्राएं और स्कूल प्रशासन के लोग भी स्कूल में मौजूद थे. स्कूल प्रशासन और छात्राओं ने छावनी परिषद की इस कार्रवाई को रोकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन छावनी परिषद का बुलडोजर अपना कार्य अनवरत करता रहा.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा