पीड़ित के साथ मारपीट कर गाड़ी में जबरन बैठा लिए
जट्टारी के रहने वाले वीरेंद्र अपना मोबाइल ठीक कराने के लिए नीरज की दुकान पर गए. जहां नीरज ने हरेंद्र आदि को दुकान पर बुला लिया. इस दौरान पुरानी टशन बाजी को लेकर हरेंद्र व उसके दबंग साथियों ने मारपीट की. वीरेंद्र को जबरन गाड़ी की डिग्गी में बैठाकर अपहरण करने का प्रयास किया. हालांकि वीरेंद्र के विरोध करने पर मारपीट कर दबंग गाड़ी में जबरन बैठा कर अपहरण कर जरतौली नहर के किनारे ले गए. जहां वीरेंद्र को नंगा कर पीटा और वीडियो बनाया. वहीं जब परिजनों को वीरेंद्र के अपहरण का पता चला तो जरतौली पहुंच गए. दबंग, वीरेंद्र को मारपीट कर भाग गए. मारपीट से वीरेंद्र की आंख में गंभीर चोटें आई हैं. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रचलित की है.
फेसबुक आईडी ठीक कराने गया था पीड़ित
पीड़ित वीरेंद्र ने बताया कि मेरी फेसबुक आईडी में दिक्कत थी. जिस परेशानी को लेकर शुक्रवार को नीरज के पास गए थे. वहीं नीरज ने दबंगों को बुला लिया और मारपीट कर कार की डिग्गी में डालकर अपहरण की कोशिश की. गाड़ी में बैठा कर नहर किनारे ले गए. जहां मेरे कपड़े उतार के बदतमीजी की. मुझे इतना मारा कि आंखों से दिख नहीं रहा है. वीरेंद्र ने बताया कि मुझे जान से मारने की कोशिश की गई. लेकिन बमुश्किल जान बच पाई. वहीं थाना टप्पल पुलिस प्रभारी SHO प्रमेन्द्र कुमार बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़
Also Read: Aligarh: छात्रा ने की मोबाइल लूट की शिकायत, मौके पर खड़ी पुलिस ने कहा- 112 पर कॉल करो…