भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स (BWF World Tour Finals ) में इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बना ली है. पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को रोमांचक मुकाबले में हराया.
मौजूदा विश्व चैम्पियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने यह रोमांचक मुकाबला 21-15, 15-21, 21-19 से जीता. वह सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी बार पहुंची है. सिंधु ने 2018 में यह खिताब जीता था और यह उपलब्धि अपने नाम करने वाली वह अकेली भारतीय हैं.
Also Read: पीवी सिंधु करने जा रही शादी! बैडमिंटन स्टार को नये अवतार में देख फैंस हैरान
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का तीसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड 12-8 का था. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद सिंधु फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची. वह मार्च में स्विस ओपन फाइनल हार गई थी.
Also Read: पीवी सिंधु ने रेड सूट में शेयर की बेहद खूबसूरत तसवीर, इस खास पत्रिका के कवर पेज में बनायी जगह
गौरतलब है कि इससे पहले पीवी सिंधु शुक्रवार को ग्रुप ए के अपने तीसरे और अंतिम महिला एकल मैच में थाईलैंड की शीर्ष वरीय पोर्नापावी चोचुवोंग से तीन गेम तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
सिंधु दुनिया की 10वें नंबर की चोचुवोंग पर दबाव नहीं बना सकीं और एक घंटे 11 मिनट तक चले मैच में 12-21 12-19 14-21 से हार गयी थी. दूसरी ओर किदांबी श्रीकांत मलेशिया के ली जि जिया के हाथों ग्रुप बी का तीसरा और आखिरी मैच सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
दुनिया के आठवें नंबर के मलेशियाई खिलाड़ी के हाथों श्रीकांत की यह दूसरी हार थी. वह हाइलो ओपन में भी उससे हार गए थे. अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी का भी अभियान समाप्त हो गया, हालांकि उन्होंने ग्रुप के तीसरे और अंतिम मैच में च्लो बिर्च और लॉरेन स्मिथ की इंग्लैंड की जोड़ी पर 21-19 9-21 21-14 से जीत दर्ज की.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे