उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह को बीजेपी ने पट्टी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. मोती सिंह शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के लिए अफीम कोठी पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए उनके प्रस्तावाक को बाहर ही रोक दिया.
इससे नाराज होकर मोती सिंह ने आव ना देखा ताव पुलिस वालों से नाराज हो गए. पुलिस वालों को मोती सिंह ने खूब खरी-खोटी सुनाई. मोती सिंह इतने नाराज हुए कि उन्होंने कह दिया कि अब वो नामांकन ही नहीं करेंगे. इससे पुलिस वालों के होश उड़ गए. हालांकि, पुलिस वालों ने मंत्री जी को समझाया, जिसके बाद वो नामांकन दाखिल करने के लिए राजी हुए.
Also Read: Pratapgarh Assembly Chunav: प्रतापगढ़ सदर सीट पर किसका चलेगा जोर, दूसरी पार्टी या अपना दल मांगे मोर?
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम और काम पर समर्थन देने को तैयार बैठी हुई है.
हमारा मुद्दा उत्तर प्रदेश का विकास और आम जनता की सुरक्षा है. पट्टी विधानसभा सीट पर किसी से भी मुकाबला नहीं है. पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लहर है. बीजेपी पिछले चुनाव से भी ज्यादा सीट जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी. सपा और रालोद गठबंधन का उत्तर प्रदेश चुनाव में सूपड़ा साफ होने जा रहा है.