आगराः COD की परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कर रहा था अभ्यर्थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा में सीओडी की परीक्षा के दौरान डिवाइस के जरिए परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी और उसके कोच को गिरफ्तार किया गया है. परीक्षा देने वाला अभ्यर्थी अपने कॉलर में डिवाइस लगाकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचा था. कक्ष निरीक्षक को शक हुआ तो उन्होंने अभ्यर्थी की तलाशी ली. और उसके पास डिवाइस मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2023 12:46 PM
an image

आगराः यूपी के आगरा में सीओडी की परीक्षा के दौरान डिवाइस के जरिए परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी और उसके कोच को गिरफ्तार किया गया है. परीक्षा देने आया अभ्यर्थी अपने कॉलर में डिवाइस लगाकर केंद्र पर पहुंचा था. कक्ष निरीक्षक को शक हुआ तो उन्होंने अभ्यर्थी से पूछताछ की और तलाशी ली. जिसके बाद उसके पास डिवाइस मिली. जिसके बाद उसे और उसके को दोनों को इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार कर सदर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस को पूछताछ में इस गैंग के कनेक्शन विदेश से जुड़े बताए जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार आगरा में रविवार को सीओडी में ट्रेड्समैन और फायरमैन की लिखित परीक्षा होनी थी. परीक्षा में करीब 1700 अभ्यर्थी शामिल हो रहे थे. आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम परीक्षा कराने के लिए कड़ी नजर बनाए हुई थी. इसी दौरान टीम को जानकारी मिली कि एक अभ्यर्थी परीक्षा में नकल करने के लिए डिवाइस लेकर आया है. इसके बाद इंटेलिजेंस ने थाना सदर पुलिस को इसकी सूचना दी. जब पुलिस और इंटेलिजेंस परीक्षा केंद्र पर चेकिंग करने पहुंची तो उन्हें एक परीक्षार्थी के शर्ट के कॉलर में कुछ भारी वस्तु दिखाई पड़ी. टीम ने जब उसकी शर्ट का कॉलर खोला तो उसमें एक डिवाइस मिली. यह डिवाइस ब्लूटूथ ईयरफोन से कनेक्ट थी और बटन के बराबर ईयरफोन अभ्यर्थी के कान में लगा हुआ था.

हरियाणा का रहने वाला है अभ्यर्थी

डिवाइस मिलने के बाद टीम ने अभ्यर्थी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. जिसमें अभ्यर्थी ने बताया कि उसका नाम नवीन निवासी जींद हरियाणा है. वहीं उसने जानकारी दी कि उसका कोच ताजगंज के एक होटल में मौजूद है. जहां से वह उसे परीक्षा के सवालों के हल बता रहा है. परीक्षार्थी की डिवाइस में सिम लगी हुई थी इसी के जरिए दोनों लोग आपस में संपर्क स्थापित कर रहे थे. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में सवाल पढ़ता जाता था और होटल में बैठे कोच द्वारा उन सवालों के जवाब से बताए जा रहे थे.

पुलिस ने होटल से फोन और लैपटॉप किया बरामद

पुलिस ने आरोपी अभ्यर्थी से होटल में बैठे उसके कोच का नाम और होटल का पता लिया. जिसके बाद पुलिस होटल में पहुंची. जहां से उन्होंने जोगेंद्र सिंह निवासी हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पुलिस को फोन और लैपटॉप बरामद हुए हैं. वही दोनों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ थाना सदर में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version