Prayagraj News: अतीक अहमद के रिश्तेदार नवी पर मुकदमा दर्ज, फर्जीवाड़ा कर पीडीए की जमीन बेचने का आरोप

Prayagraj News: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार नवी अहमद पर मुकदमा दर्ज किया गया है. नवी पर फर्जीवाड़ा कर पीडीए की जमीन बेचने का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 8:50 PM
an image

Prayagraj News: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार नवी अहमद पर एक बुजुर्ग महिला ने फर्जीवाड़ा कर पीडीए की जमीन बेचने का आरोप लगाया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला नवी से खरीदे गए प्लाट पर निर्माण कराने पहुंची. पीड़ित महिला ने धूमनगंज थाने में नवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पीडीए की संपत्ति बेचने पर नवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक, राजरूपपुर निवासी मधुकर श्रीवास्तव की पत्नी वीणा श्रीवास्तव ने 2016 में अतीक के रिश्तेदार नवी अहमद से 53 वर्ग गज प्लाट खरीदा था. हाल फिलहाल महिला जब प्लाट पर निर्माण कराने पहुंची तो उसे पता चला कि उसे बेची गई संपत्ति पीडीए की है, जिसके बाद पीड़िता ने कसारी मसारी निवासी नवी अहमद के खिलाफ कूट रचित पेपर तैयार कर फर्जी तरीके से सरकारी संपत्ति बेचने का मुकदमा दर्ज कराया है.

Also Read: UP Election 2022: BJP ने प्रयागराज उत्तरी से हर्षवर्धन को बनाया प्रत्याशी, राकेशधर प्रतापपुर से मैदान में
धूमनगंज पुलिस ने दर्ज की शिकायत

पीड़िता का आरोप है कि जब वह स्वयं के साथ हुए फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने के बाद नवी के पास जमीन के रुपये मांगने पहुंची तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि प्रॉपर्टी चाहिए तो पांच लाख रुपये और देना पड़ेगा. महिला की शिकायत पर धूमनगंज पुलिस ने नवी के खिलाफ फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

Also Read: BJP Candidate List 2022: प्रयागराज की छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित, फाफामऊ से गुरु प्रसाद मौर्य को टिकट

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version