CBSE Board Exam: शॉर्ट नोट्स से करें रीविजन
एक दिन पहले बच्चे अपने बनाए शॉर्ट नोट्स से ही रिविजन करें. एनसीईआरटी की किताब को एक बार अच्छे से देख लें ताकि छोटे से छोटे प्रश्नों को आसानी से हल कर सकें. इसके अलावा पॉलिमर्स, बॉयोमॉलिक्यूल को अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए. इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में एस, पी और डी ब्लॉक महत्वपूर्ण है और इसके अलावा रिएक्शन और केमिकल बॉन्डिंग के सवाल महत्वपूर्ण है. महत्वपूर्ण रिएक्शन को ध्यान से पढ़ लें.
कठिन प्रश्नों को अंत में करें सॉल्व
पहले जो आपको आसान और शार्ट प्रश्न लग रहे, उन्हें सॉल्व करें. लेंदी और अनश्योर प्रश्नों को अंत में सॉल्व करें. बच्चों को दिमाग शांत कर समझने और पढ़ने की जरूरत है जिससे प्रश्न अच्छे से समझ आ सके. इसके अलावा पूरी नींद लेना और बिना प्रेशर के पढ़ाई करना बेहद कारगर साबित होगा. अब चुंकि परीक्षा में बस एक दिन शेष है तो अच्छे से खुद को रिफ्रेश करें.
नए टॉपिक को नहीं पढ़ें
नए टॉपिक को पढ़ने से बचें. पहले से अच्छे से पढ़े हुए टॉपिक का रिविजन अच्छे से करें एवं ग्राफ पर विशेष ध्यान दें. बीते 5 वर्ष का प्रश्न देखने से सवालों का ट्रेंड जानने में काफी मदद मिली होगी, इसपर एक नजर डालकर अपनी तैयारी पूरी करें. ग्राफ, फार्मूला पर कुछ न्यूमेरिकल जरूर पढ़कर जाएं.
Also Read: New Education Policy: रिसर्च और इंडस्ट्री से जुड़ा होगा AKU का सिलेबस, सभी कोर्सेज के पाठ्यक्रम में होगा बदलाव
Also Read: Class 1 Admission: शिक्षा विभाग का बड़ा अपडेट, जानिए किस उम्र तक करा सकते हैं क्लास 1 में एडमिशन