CBSE Result: आगरा में सीबीएससी में 12वीं में मानवेंद्र और खुशी ने किया टॉप, दसवीं में छवि वर्मा ने मारी बाजी

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए. 12वीं में आगरा के कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल के मानवेंद्र सिंह और डीपीएस की खुशी अग्रवाल ने जिले में टॉप किया है.

By अनुज शर्मा | May 12, 2023 9:28 PM
an image

आगरा. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए. 12वीं में आगरा के कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल के मानवेंद्र सिंह और डीपीएस की खुशी अग्रवाल ने जिले में टॉप किया है दोनों को 98.2% अंक प्राप्त हुए हैं. वही दसवीं कक्षा में आगरा की शिवालिक कैंब्रिज स्कूल की छात्रा छवि वर्मा ने टॉप किया है. छवि वर्मा को 99.2 अंक प्राप्त हुए हैं. तीनों छात्र छात्राओं के घर में इस समय खुशी का माहौल है.

रिजल्ट के घंटों बाद पता चला टॉपर कौन

सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं का परिणाम दोपहर में ही घोषित हो गया था लेकिन आगरा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं की स्थिति का सही से पता नहीं चल पाया था. शाम को जानकारी मिली कि आगरा में डीपीएस की छात्रा खुशी अग्रवाल और कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल के मानवेंद्र सिंह ने बराबर अंक हासिल करते हुए जिले में 12वीं कक्षा में टॉप किया है. दोनों परिवारों को जैसे ही जानकारी मिली कि उनके बच्चे ने पूरे आगरा में टॉप पर है तो खुशी का माहौल डबल हो गया.

मेरिट जारी नहीं होने से टॉपर्स की आधिकारिक घोषणा में देरी

वहीं आगरा की कैंब्रिज स्कूल की छात्रा छवि वर्मा ने पूरे जिले में दसवीं में टॉप किया है. छवि वर्मा को 99.2% अंक प्राप्त हुए हैं. छवि के घर वाले भी काफी खुश हैं और इस खुशी को अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मना रहे हैं.आपको बता दें सीबीएसई ने इस बार रिजल्ट के साथ मेरिट जारी नहीं की जिसकी वजह से टॉपर्स की आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई.इसी वजह से लोगों को फर्स्ट, सेकंड और थर्ड की जानकारी नहीं मिल पाई.

हाई स्कूल में 15939 और 12वीं में 14354 छात्र-छात्राएं शामिल

आपको बता दें आगरा में सीबीएससी की हाई स्कूल की परीक्षा में 15939 और 12वीं की परीक्षा में 14354 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. परिणाम में उम्मीद से कम अंक देखकर छात्र-छात्राएं निराश हो गए. लेकिन परिजनों ने जब उनकी पीठ थपथपाई तो बच्चे खुश हो उठे. जैसे जैसे छात्न- छात्राओं को उनकी रैंकिंग का पता चला जश्न का सिलसिला शुरू होता गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version