Gorakhpur News: चौरी-चौरा पुलिस ने दो ट्रकों पर लादकर बिहार की तरफ ले जा रहे 38 गोवंश बरामद किया है. पुलिस ने तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस टीम ने इस तरह बरामद किया गोवंश
पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि चौरी चौरा पुलिस, स्वाट और एसओजी की संयुक्त टीम एनएच 28 पर चेकिंग कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर एनएच 28 पर बिहार की तरफ दो ट्रकों में लादकर ले जाए जा रहे 38 गोवंश को बरामद किया है. पुलिस ने तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा ट्रकों को रोकने का प्रयास किया गया, जिसे देखकर पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए वह भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करके दोनों ट्रकों को रोक लिया गया.
Also Read: Gorakhpur News: मिट्टी में गड़ा मिला व्यक्ति का शव, सिर पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
दोनों ट्रकों से कुल 38 गोवंश बरामद
मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए. दोनों ट्रकों से कुल 38 गोवंश बरामद किया गया. पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है. बरामद गोवंश को मेडिकल उपचार कराने के उपरांत वृहद गौ संरक्षण केन्द्र हरिहरपुर, थाना खजनी, गोरखपुर भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की कार्रवाई की गई है.
Also Read: Gorakhpur News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को दिलायी शपथ, कहा- शत प्रतिशत कराएं मतदान
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे