Cheap Woolen Cloth: सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे मौसम में लोग गर्म कपड़े हर साल खरीदते हैं. अगर आप भी सस्ते दाम में गर्म कपड़ा खरीदना चाहते हैं तो राजस्थान के चूरू जा सकते हैं. यहां आपको एक हजार के अंदर वूलन कपड़े मिल जाएंगे. आइए जानते हैं इस मार्केट बारे में विस्तार से.
सस्ते दाम में वूलन कपड़े
इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि सर्दी की शुरुआत के साथ ही गर्म कपड़ों का व्यवसाय भी जोरों से चलने लगता है. अगर आप सस्ता दाम में उलन कपड़े खरीदना चाहते हैं तो चूरू जा सकते हैं.
यहां जिला मुख्यालय के पास SBM ट्रेडिंग कंपनी है. जहां आप थोक माल कम दाम में उठा सकते हैं. यहां पर 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की रेट में गर्म कपड़े मिलते हैं.
चूरू के इस कंपनी में आपको 50 रुपए में बच्चों की पेंट, लेडीज पायजामा, मफलर, स्टॉल, टीशर्ट, 100 रुपए में, जेंट्स पायजामा, लेडीज स्वेटर, साइज कोट और 200 रुपए में, जेंट्स कोट, लेडीज कोट, बच्चों के कोट, लेडीज लांग कोट, ब्लेजर, हुड्डी, लेडीज ब्लेजर, बुरहान कोट मिल जाएगा.
कोरिया से आता है माल
दरअसल इस कंपनी के सबी माल कोरिया से आता है. जहां मॉल वगैरह बंद होते हैं इसलिए कम दाम में ये गर्म कपड़े मिलते हैं.
लॉट के माल का पूरा हब कोरिया में ही है और भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल समेत कई देशों में इस लॉट के माल की सबसे अधिक डिमांड है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे