Thekua Recipe: छठ पूजा का विशेष प्रसाद है ठेकुआ, बनाने की आसान विधि, देखें वीडियो
Chhath Puja Thekua Recipe: छठ महापर्व की शुरूआत नहाय खाय के साथ हो रही है. इस व्रत में ठेकुआ मुख्य प्रसादों में से एक होता है जिसे छठ सूप पर रख कर सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है. यहां देखें खास्ता ठेकुआ बनाने की आसान विधि.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2024 2:58 PM
Chhath Puja Thekua Recipe: छठ महापर्व की शुरुआत मंगलवार से हो रही है. छठ पूजा में भगवान सूर्य के सूप पर कई सामग्री रख कर अर्घ्य दिया जाता है. इन सामग्रियों में से एक जो सबसे महत्वपूर्ण होता है वह है ठेकुआ. छठ व्रत के लिए ठेकुआ प्रसाद बहुत ही स्वच्छा और पारंपरिक नियम के साथ बनाये जाते हैं. इस समय खास तौर पर ठेकुआ सांचा का उपयोग कर ठेकुआ पर नक्काशी बनाई जाती है. वैसे तो ठेकुआ बनाना लगभग सभी को आता है लेकिन कई बार यह खास्ता न बन कर कड़ा बन जाता है ऐसे में आप यहां देखें छठ पूजा के लिए खास्ता ठेकुआ बनाने की आसान विधि, गुड़ और चीनी दोनों तरह का ठेकुआ आसानी से कैसे बनायें वीडियो में देखें.