छात्रों की एनर्जी, ममता बनर्जी… के नारे के साथ भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरा तृणमूल छात्र परिषद

West Bengal Election 2021: छात्रों की एनर्जी... ममता बनर्जी महाजुलूस में छात्र परिषद के सदस्यों ने भाजपा की रथ यात्रा को सांप्रदायिक राजनीति और प्रचार करार दिया. मालदा कॉलेज के मैदान से शुरू हुई छात्र परिषद की रैली पूरे शहर की परिक्रमा करने के बाद फव्वारा जंक्शन पर समाप्त हुई. वहां, जिला के स्थानीय नेताओं ने भाजपा के प्रचार अभियान की निंदा की. chhatron ki energy... mamata banerjee, parivartan yatra, rath yatra, bjp

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2021 9:55 PM
feature

West Bengal Election 2021: मालदा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार अभियान के विरोध में मालदा जिला में तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य सोमवार को सड़कों पर उतर आये. तृणमूल छात्र परिषद की रैली का उद्देश्य यह बताना था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में प्रदेश में विकास का ज्वार था. इसलिए इस रैली का नाम ही रखा गया था – छात्रों की एनर्जी… ममता बनर्जी.

छात्रों की एनर्जी… ममता बनर्जी महाजुलूस में छात्र परिषद के सदस्यों ने भाजपा की रथ यात्रा को सांप्रदायिक राजनीति और प्रचार करार दिया. मालदा कॉलेज के मैदान से शुरू हुई छात्र परिषद की रैली पूरे शहर की परिक्रमा करने के बाद फव्वारा जंक्शन पर समाप्त हुई. वहां, जिला के स्थानीय नेताओं ने भाजपा के प्रचार अभियान की निंदा की.

कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रंगीन गुब्बारे और पार्टी के झंडे हाथों में लेकर रैली में भाग लिया. रैली के बाद पार्टी की जिला अध्यक्ष और सांसद मौसम नूर ने कहा कि छात्रों ने भाजपा के प्रचार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया. जुलूस में तृणमूल छत्र परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया.

Also Read: West Bengal Election 2021: तानाशाह सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है, बोले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को मालदा आ रही हैं. करीब एक लाख कार्यकर्ता और समर्थक वहां पहुंचेंगे. इस रैली के माध्यम से हमने लोगों को यह दिखाने की भी कोशिश की है कि कैसे मुख्यमंत्री के विकास का ज्वार पूरे राज्य में बह रहा है. इसके अलावा, भाजपा ने जिस तरह से राजनीतिक प्रचार किया है, मैंने उसका विरोध किया है और निंदा भी की है.

मौसम नूर ने कहा कि लोग यह भी कह रहे हैं कि ममता बनर्जी इस रैली के माध्यम से अगले विधानसभा चुनावों में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगी. तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष प्रसून रॉय ने कहा, ‘हमें छात्र संगठन के साथ आगे बढ़ना होगा.’

Also Read: West Bengal Election 2021 Live Breaking News: विधानसभा में बोलीं ममता बनर्जी, पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनायेगी तृणमूल कांग्रेस
ममता बनर्जी को हाथ उठाकर लोग दे रहे हैं आशीर्वाद

प्रसून रॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ग्रामीण बंगाल के लोगों के लिए विकास किया है. इसके अलावा, लोग अपने हाथ उठाकर आशीर्वाद दे रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाया. कहा कि जिस तरह से भाजपा ने प्रचार शुरू किया है, उसका जुलूसों के जरिये विरोध किया गया. आने वाले दिनों में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के विकास अभियान को गांव-गांव में चलाया जायेगा.

तृणमूल छात्र परिषद की रैली में तृणमूल कांग्रेस की मालदा जिला अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मौसम नूर, मालदा जिला परिषद प्रमुख प्रतिभा सिन्हा, तृणमूल जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बबला सरकार, तृणमूल छत्र परिषद जिला अध्यक्ष प्रसून रॉय और अन्य उपस्थित थे.

Also Read: ममता के गढ़ में गरजे नरेंद्र मोदी- ‘भारत माता की जय’ से बौखला जाती हैं ममता दीदी, भारत को बदनाम करने वालों के खिलाफ बोलने का साहस नहीं

Posted By : Mithilesh Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version