कॉन्क्लेव को लेकर कुलपति ने की बैठक
गुरुवार को विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में हुई बैठक में कुलपति प्रो विनय कुमार बैठक ने बताया कि विश्वविद्यालय में दो दिन तक रामायण पर आधारित विविध प्रकार की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी.पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक संस्कृति की शैली पर आधारिंत नृत्य नाटिका- सिया के राम की प्रस्तुति की जाएगी.लोक गायन एवं लोकगीत भी आकर्षण का केंद्र होंगे. कान्क्लेव में जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य और मानस संगम के संस्थापक डॉ बद्री नारायण तिवारी ऑनलाइन जुडेंगे. कॉन्क्लेव में किसी भी आयुवर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियागिता आयोजित की जाएंगी.
किसी भी आयुवर्ग के प्रतिभागी ले सकते हैं हिस्सा
जिनमें सीता राम स्वरूप प्रतियोगिता- निबंध प्रतियोगिता, वाल्मिकी के राम निबंध प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, रामचरितमानस के अंश के गान की प्रतियोगिता, डिजिटल आर्ट एवं डिजाइन प्रतियोगता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://csjmu.ac.in/ पर अभिरूचि के मुताबिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं.साथ ही प्रतिभाग करने के लिए डॉ रश्मि गोरे, 9451220927, डॉ ममता तिवारी, 9369847407 से सम्पर्क कर सकते हैं. प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रतिभागी amrit@csjmu.ac.in पर अपनी पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं.रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन पर्यटन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रदेश भर के 16 शहरों में आयोजित किया जा रहा है.अयोध्या के बाद कानपुर में इसका आयोजन हो रहा है.
Also Read: बलिदान दिवस: शहीद भगत सिंह का है कानपुर से गहरा नाता, इस नाम से रहा करते थे शहर में….