कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को असोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है. गुवाहाटी में एआईयू की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है. तीन दिवसीय एआईयू के इस सालाना सम्मेलन में देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने हिस्सा लिया था. प्रो पाठक को सर्वसम्मति से इस प्रतिष्ठित संघ का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है. भारतीय विश्वविद्यालय संघ भारत के विश्वविद्यालयों का दुनिया भर में प्रतिनिधित्व करता है. इस वर्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ की तीन दिवसीय एनुअल कॉन्फ्रेंस को गुवाहाटी में आयोजित किया गया था.जिसमें देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, शिक्षाविदों एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया था. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत असम के राज्यपाल एवं शिक्षा जगत की बड़ी हस्तियों ने इस सम्मेलन को सम्बोधित किया था.
संबंधित खबर
और खबरें