छत्तीसगढ़ बीजेपी की 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने अपने 64 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सोमवार को पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें कई सांसदों को विधानसभा चुनाव 2023 का उम्मीदवार बनाया गया है.
By Mithilesh Jha | October 9, 2023 4:55 PM
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने अपने 64 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सोमवार को पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें कई सांसदों को विधानसभा चुनाव 2023 का उम्मीदवार बनाया गया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साहू को लोरमी सीट से उतारा गया है. वहीं, सांसद रेणुका सिंह को भरतपुर-सोनहट (एसटी) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक अक्टूबर 2023 को हुई थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी शामिल हुए थे. बैठक में हुई चर्चा के आधार पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके पहले बीजेपी ने अपने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में सांसद विजय बघेल का भी नाम था, जिन्हें सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा सीट से उतारा गया है. इस लिस्ट में 9 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने दो सांसदों को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है. जिन महिलाओं को पार्टी ने टिकट दिया है, उनमें छह अनुसूचित जनजाति (एसटी) की हैं. एक महिला अनुसूचित जाति (एससी) की और एक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज से हैं. सेकेंड लिस्ट के सभी 64 प्रत्याशियों की सूची यहां देखें.
बीजेपी ने इसके पहले 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने 17 अगस्त 2023 को जिन 21 प्रत्याशियों को टिकट दिया था, उनमें एक सांसद, पांच महिला थीं. इन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी कभी नहीं जीती थी. उन 21 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें.
भूलन सिंह मरावी
लक्ष्मी राजवाड़े
शकुंतला सिंह पोर्थे
रामविचार नेताम
प्रबोज भिंज
महेश साहू
हरिश्चंद्र राठिया
लखनलाल देवांगन
प्रणव कुमार मरपच्ची
सरला कोसरिया
अलका चंद्राकर
इंद्रकुमार साहू
रोहित साहू
श्रवण मरकाम
देवलाल हलवा ठाकुर
विजय बघेल (सांसद)
विक्रांत सिंह
गीता घासी साहू
संजीव साहा
आशाराम नेताम
मनीराम कश्यप
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: बीजेपी के सभी 85 उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें