Chhattisgarh BJP Election Manifesto|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. शुक्रवार (तीन नवंबर) को अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे. छत्तीसगढ़ बीजेपी मीडिया विभाग की ओर से बृहस्पतिवार (दो नवंबर) को यह जानकारी दी. मीडिया विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में छत्तीसगढ़ बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कई बड़ी घोषणाएं पहले से कर रखीं हैं. हालांकि, सत्ताधारी पार्टी ने अभी तक घोषणा पत्र जारी नहीं किया है, लेकिन कई लोकलुभावन वादे कर दिए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वायदे किए. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने पर उन्होंने तेंदूपत्ता की खरीद का वादा किया. प्रधानमंत्री ने कांकेर में आयोजित एक चुनावी जनसभा में कहा कि छत्तीसगढ़ को लूटने वाले बच नहीं पाएंगे, यह मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि किसानों को धान का पैसा हम देते हैं और कांग्रेस झूठ बोलती है कि वह धान की खरीद करती है. पीएम ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में जिसके पास मकान नहीं है, उन सबको मकान मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें