Chhattisgarh: बेटी को बचाने के लिए जंगली सूअर से भिड़ी मां, फिर हुआ ये…

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मां अपनी 11 वर्षीय बेटी को बचाने के लिए जंगली सूअर से भिड़ गई. इस घटना में बेटी की जान बच गई, लेकिन सूअर को मारने के बाद मां की भी मृत्यु हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2023 2:16 PM
an image

Chhattisgarh: हमने अक्सर सुना है कि एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है. बच्चे पर अगर आंच आये तो वह मौत से भी लड़ सकती है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज इस कहानी को सच होते देखा गया. यहां एक मां ने अपनी 11 वर्षीय बेटी की जान बचाने के लिए खुद मौत से टक्कर ले ली. बता दें इस महिला की बेटी पर इस जंगली सूअर ने हमला कर दिया था जिसके जवाब में महिला उससे भिड़ गयी.

बेटी की बच गयी जान लेकिन…

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मां अपनी 11 वर्षीय बेटी को बचाने के लिए जंगली सूअर से भिड़ गई. इस घटना में बेटी की जान बच गई, लेकिन सूअर को मारने के बाद मां की भी मृत्यु हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर पसान थाना क्षेत्र के तेलियामार गांव में जंगली सूअर से लड़ते हुए दुवशिया बाई (45) की मौत हो गई.

Also Read: अभी तक मेरा कोई घर नहीं, कांग्रेस महाधिवेशन में बोले राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा से देश को समझा
दोनों गंभीर रूप से घायल

पसान वन ​परिक्षेत्र के अधिकारी रामनिवास दहायत ने बताया कि- दुवशिया अपनी 11 वर्षीय बेटी रिंकी के साथ पास के ही खेत में काली मिट्टी लेने गई थी, तभी जंगली सूअर ने दोनों पर हमला कर दिया. दहायत ने बताया कि जब जंगली सूअर रिंकी की ओर लपका, तो दुवशिया ने मिट्टी खोदने वाले कुदाल से सूअर पर वार कर दिया. दुवशिया और जंगली सूअर के बीच लड़ाई शुरू हो गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

25 हजार रुपये की तत्कालिक सहायता राशि

पसान वन ​परिक्षेत्र के अधिकारी ने बताया कि- कुछ देर बाद दुवशिया ने जंगली सूअर को मार डाला, लेकिन सूअर के मरने के बाद उसकी भी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और सूअर और महिला के शव को बरामद किया गया. दहायत ने बताया कि महिला के परिजनों को 25 हजार रुपये की तत्कालिक सहायता राशि दी गई है, जबकि बाकी 5.75 लाख रुपये सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जारी किए जाएंगे. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version