West Bengal : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा – 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का हो जाएगा सफाया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नदिया जिले के तीन दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक सभा करने के दौरान भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया निश्चित है.
By Shinki Singh | November 9, 2022 3:33 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नदिया जिले के तीन दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक सभा करने के दौरान भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया निश्चित है. आम जनता चाहेंगी तो तृणमूल सरकार नदिया के लिये कुछ कर पाएगी. तृणमूल सरकार को पंचायत चुनाव के दौरान वह मौका मिलना चाहिए. भाजपा वोट के समय आती है और उसके बाद जनता को भूल जाती है. ऐसी पार्टी को सत्ता में रखने का कोई मतलब नहीं बनता है. आप विधायक चुनते हैं, सांसद चुनते हैं, मतदान करके जिला परिषदों का चुनाव करते है लेकिन जीतने के बाद आप की तकलीफों को सुनने कोई नहीं आता है. मुख्यमंत्री ने न केवल भाजपा, बल्कि सीपीएम, कांग्रेस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान सभी राम-बाम-श्याम एक हो जाते है और वोट लेकर आम जनता को भूल जाते है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा बंगाल में सीएए और एनआरसी को लागू करना चाहती है. भाजपा अपने मनसूबें में कभी कामयाब नहीं होगी. राज्य में कभी भी सीएए को लागू नहीं होने दिया जाएगा. भाजपा ने झूठ बोलकर लोकसभा और विधानसभा सीटें ली. चुनाव आते ही भाजपा को एनआरसी याद आता है . मतुआ याद आते हैं. राजवंशियों को लेकर राजनीति करती है भाजपा . मतुआ समुदाय को हर अधिकार मिला हुआ है. नागरिक नहीं होते तो यह सब कैसे मिलता . मैं अपने जीवन का त्याग कर दूंगी लेकिन मतुआ समुदाय के साथ रहूंगी और बंगाल में सीएए लागू ना हो उसके लिए बड़े से बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार हूं.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले अपना घर संभाले उसके बाद भाजपा का सफाया करने के बारे में सोचे. बंगाल आतंकियों का गढ़ बनते जा रहा है ममता बनर्जी को ध्यान देने की जरुरत है. पंचायत चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव हो जनता भाजपा का ही समर्थन करेगी. जनता को पता है कि भाजपा हमेशा ही जनता के साथ है.