तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस आज मनाया गया . महानगर के मेयो रोड स्थित महात्मा गांधी मूर्ति के पास स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी एवं पाटी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मंच पर एक साथ नजर आये. राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इस दौरान केन्द्र पर जमकर हमला बोला. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर जमकर कटाक्ष किया. मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्यपाल को कोई भी फैसला लेने से पहले किसी से पूछने की जरूरत महसूस नहीं होती है. वह किसी भी नियम का पालन नहीं करते हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं छात्र राजनीति से आती हूं, यही मेरे लिये सबसे बड़ा गौरव है. उन्होंने कहा दूध डिपो में काम करते हुए मैंने उस पैसे का इस्तेमाल छात्रों की जरूरतों के लिए किया. 21 जुलाई की पिछली घटनाओं को भी याद किया.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे