सिमरिया (चतरा) : टंडवा रोड स्थित सना मेडिकल हॉल के झोलाछाप डॉक्टर ने सोमवार को एक मासूम बच्चे की जान ले ली. इससे आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. क्लिनिक के सामने बच्चे का शव रख कर लोग नारेबाजी करने लगे. लोगों का गुस्सा देख झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक बंद कर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक डाड़ी बमचोमा गांव निवासी मोहम्मद जुफरान के 10 वर्षीय इकलौता बेटा शाहनवाज को कई दिनों से बुखार था. वे उक्त क्लिनिक में सलाह लेने पहुंचे थे. वहां मौजूद दो झोलाछाप मोहम्मद तसलीम और मोहम्मद हकीम ने बच्चे का इलाज करने की बात कही. कहा कि बच्चे को मलेरिया और टायफाइड हो गया है. इसके बाद बच्चे को इंजेक्शन लगाया और कुछ दवाएं दीं, जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. झोलाछाप डॉक्टरों ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे तत्काल हजारीबाग रेफर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें