Marriages In China: दुनिया में विवाह बंधन को सबसे पवित्र माना जाता है. हर जगह इसके अपने रीति-रिवाज होते हैं, लेकिन इस दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां शादी केवल एक दिन के लिए ही होती है.
भारतीय समाज में शादियां किसी त्योहार से कम नहीं होती हैं तो वहीं विदेशों में शादी बिना किसी पंडित और मंत्र-जाप के होती है, लेकिन इस दुनिया के एक शहर में शादी को लेकर ऐसे अजब-गजब रीति-रिवाज हैं, जिन्हें देखकर आप आश्चर्यचकित रह जायेंगे.
बात किसी और देश की नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी देश चीन है, जहां के कुछ हिस्सों में शादी केवल 24 घंटे के लिए ही मान्य होती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में गरीबी के कारण जो लोग शादी के दौरान अपनी बहू को तोहफे और पैसे नहीं दे पाते हैं, उनकी शादी नहीं होती है. ऐसे में वहां के लड़के यह अनोखी शादी करते हैं. जिसकी वजह से उनके ऊपर शादीशुदा का ठप्पा लग जाता है.
चीन में के हुबेई प्रोविंस के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी शादियां होती हैं. यहां लड़के-लड़कियों से केवल 24 घंटे के लिए ही शादी करते हैं. इन शादियों की खास बात यह है कि इनके लिए कोई बड़ा प्रोग्राम नहीं होता और ना ही किसी मेहमान के लिए खाने-पीने की व्यवस्था होती है. यह शादियां बहुत गोपनीय तरीके से की जाती हैं. इस तरह की शादियों का प्रचलन बीते 6 सालों में तेजी से बढ़ा है.
शादी के बाद लड़कियों का क्या होता है?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि शादी के बाद उन सभी लड़कियों का क्या होता है जो एक दिन के लिए दुल्हन बनती हैं, तो आपको बता दें कि एक दिन की दुल्हन लड़कियों को बहुत सारे पैसे दिए जाते हैं. इस तरह की शादियों का बिजनेस बहुत फैला हुआ है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे