तीखी धूप और तपिश ने सभी का हाल बेहाल कर दिया है. ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आ रहे दर्शनार्थियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी के चलते वाराणसी में भी आकाश से मानो आग की लपटें बरस रही हैं. ऐसे में शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद हैदराबाद निवासी सोमेश्वर राव और उनका परिवार धूप में परेशान दिखा.
Also Read: Varanasi: NBA स्टार डेविड हावर्ड को भा गई शिव की नगरी काशी, खरीदी बनारसी साड़ी, गंगा आरती में शामिल हुए
सोमेश्वर राव हैदराबाद से अपने परिजनों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन एवं वाराणसी भ्रमण के लिए आए हैं. अत्यधिक धूप व स्वास्थ्य खराब होने तथा होटल तक जाने के लिये कोई वाहन उपलब्ध ना होने के कारण वे सभी काफी परेशान दिखे. इसी बीच उधर से गुजर रहे चौक इंस्पेक्टर की नजर तीर्थयात्रियों के दल पर पड़ी. तुरंत ही उन्होंने उन लोगों से संपर्क किया और उनकी परेशानी पूछी.
Also Read: UP News: वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, CM योगी से इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मालूम हुआ कि उन्हें उनके होटल तक जाने के लिये कोई वाहन नहीं मिल रहा है. सोमेश्वर राव और उनके साथ मौजूद महिलाओं को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सोमेश्वर राव कुछ बीमार भी रहे. इस पर चौक इंस्पेक्टर ने तुरंत ही अपने सरकारी वाहन से उतरकर तीर्थयात्रियों को उसमें बिठाया और सभी को उनके गंतव्य तक ले जाने का निर्देश चालक को दिया. इतना देख तीर्थयात्री सोमेश्वर राव और उनके परिजनों ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की काफी प्रशंसा की और पुलिस टीम को आशीर्वाद देते हुए वहां से रवाना हुए. साथ ही प्रसन्न हृदय से सभी पुलिसकर्मियों को हैदराबाद आने का निमंत्रण भी दिया.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी