Christmas And New Year 2024 Celebration: क्रिसमस और नया साल को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बस कुछ ही दिन बचे हैं क्रिसमस और न्यू ईयर आने में. 25 दिसंबर 2023 को क्रिसमस मनाया जाता है और 1 जनवरी 2024 को हैप्पी न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाएगा. ऐसे में कुछ लोग घूमने का भी प्लान बना रहे हैं. अगर आप भी नया साल और क्रिसमस के मौके पर कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उन जगहों के बारे में जहां आप आराम से मौज-मस्ती करने जा सकते हैं.
क्रिसमस और नया साल के मौके पर भारत में घूमने की जगह
अगर आप क्रिसमस और नया साल सेलिब्रेट करने के लिए भारत में बेस्ट जगह खोज रहे हैं तो वाराणसी यानी काशी घूमने जा सकते हैं. इस जगह को भारत का स्वर्ग कहा जाता है. शाम को बनारस के गंगा घाट पर आरती होती है. जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं. अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आपको यहां पर ऐसी कई सारी जगहें मिल जाएंगी जहां आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं.
क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर सबसे अधिकर पर्यटक केरल घूमने आते हैं. यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर के लिए पूरे विश्व में मशहूर है. केरल खूबसूरत पहाड़ियां से घिरा हुआ है. यहां पर सबसे अधिक काली मिर्च, लौंग, इलायची, काजू, कॉफ़ी, अदरक, चाय, सुपारी, केला की खेती होती है. यहां आपको फोटोग्राफी के लिए कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे.
न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए भारत में सबसे बेस्ट जगहों में से एक जन्मू-कश्मीर है. ठंड के मौसम में यह जगह बर्फ के सफेद चादर से ढक जाती है. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो यहां आपको एक से बढ़कर एक जगहें मिल जाएँगी. वैसे आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है.
क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए बेस्ट जगहों में से एक माउंट आबू है. इस जगह को भारत का स्वर्ग कहा जाता है. माउंट आबू राजस्थान स्थित है और यह एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां आपको फोटोग्राफी के लिए एक से बढ़कर एक जगहें मिल जाएंगी. बताते चलें कि माउंट आबू में सबसे अधिक घूमने के लिए विदेश से पर्यटक आते हैं. अगर आप नया साल और क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए जगह खोज रहे हैं तो माउंट आबू जा सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे