Christmas Day 2023: क्रिसमस को बनाना है खास, तो दिल्ली के इन 3 चर्च का करें दीदार

Christmas Day 2023: अगर आप क्रिसमस भारत की राजधानी दिल्ली में मनाना चाहते हैं तो यहां के सबसे पुराने चर्च जा सकते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे दिल्ली में मौजूद उन चर्चों के बारे में जहां क्रिससम के दिन गिरजाघरों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है.

By Shweta Pandey | December 12, 2023 3:14 PM
an image

Christmas Day 2023: क्रिसमस हर साल 25 दिसम्बर को मनाया जाता है. यह त्योहार ईसाई धर्म के अनुयायियों के लिए ईसा मसीह के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है. क्रिसमस के दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खुशी मनाते हैं. इस खास मौके पर लोग अपने घरों को सजाते हैं.

बच्चे सांता क्लॉज के आने का इंतजार करते हैं. इस दिन लोग एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं. अगर आप इस क्रिसमस भारत की राजधानी दिल्ली में हैं तो यहां के सबसे पुराने चर्च जा सकते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे दिल्ली में मौजूद उन चर्चों के बारे में जहां क्रिससम के दिन गिरजाघरों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है.

अगर आप दिल्ली में हैं और क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए चर्च खोज रहे हैं तो सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च जा सकते हैं. दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित यह सबसे पुराना चर्च है. क्रिसमस के मौके पर इस चर्च को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है. इस दौरान दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं. यह चर्च सुबह 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुला रहता है. आप अगर चाहे तो सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च जा सकते हैं.

क्रिसमस के मौके पर आप दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित सेंट जेम्स चर्च घूमने जा सकते हैं. यह चर्च यहां का सबसे पुराना और पहला चर्च माना जाता है. इसका निर्माण 1836 में हुआ था. इस चर्च में लगभग 1200 लोग आराम से बैठ सकते हैं. यह चर्च सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहता है. वैसे क्रिसमस के दिन सेंट जेम्स चर्च को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है.

क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. मार्केट्स सज गए हैं. अगर आप दिल्ली में क्रिसमस सेलिब्रेट करने वाले हैं तो इस खास मौके पर सेंट ल्यूक चर्च जा सकते हैं. यह गिरजाघर दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित है. इसका निर्माण 1978 में हुआ था. क्रिसमस के मौके पर यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version