पश्चिम बंगाल में दिसंबर का मध्य आते-आते महानगर में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. अब जब क्रिसमस महज दो दिन बाद है तो ऐसे में तैयारियां पूरी कर ली गई है. क्रिसमस की खुमारी चारों ओर झलकने लगी हैं. कहते हैं कि कोलकाता में क्रिसमस का सर्वाधिक आनंद पार्क स्ट्रीट में लिया जा सकता है. पूरे इलाके में रोशनी की जगमगाहट, सड़क के दोनों ओर स्थित छोटे-बड़े रेस्तरां के अलावा क्रिसमस और नये साल के लिए निर्मित अस्थायी स्टॉल पर बनने वाले खाने की खुशबू सहज ही लोगों को अपनी ओर आमंत्रित करती है.
संबंधित खबर
और खबरें