वरदान है चुटूआ नदी का पानी
चुटूआ नदी का पानी पूरी तरह से शुद्ध है, जिसके कारण कोयलांचल के लोग पीने से लेकर सभी कार्यों में इसका उपयोग करते हैं. इस नदी के पानी पर बसंतपुर, इचाकडीह, लईयो उत्तरी पंचायत के करीब अधिकांश लोग आश्रित हैं. नदी कोयलांचल के लोगों के लिये वरदान है. बंसतपुर निवासी खुशीलाल महतो, किशुन महतो, इचाकडीह निवासी मनोज रजवार, पूर्व मुखिया सीमा देवी, लईयो उत्तरी पंचायत के मुखिया मदन महतो, गोविंद महतो, सुनील मिश्रा सहित अन्य लोगों ने बताया कि चुटूआ नदी के पानी की गुणवत्ता काफी अच्छी है. इस कारण नदी के आसपास गांव के लोग पानी पीते हैं. दूर-दराज के लोग गैलन में भरकर मोटरसाइकिल व ऑटो से पानी अपने घर लाते हैं.
Also Read: VIDEO: झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी भाकपा माओवादी राजेश उरांव ढेर
सिंचाई में किसानों को मिलती है मदद
लोगों ने कहा कि इस नदी में बरसात के समय बालू का बहाव होता है. लईयो, परेज, इचाकडीह, रहावन, पचमो, हुरदाग, बसंतपुर, केदला बस्ती, जितराटांगरी सहित आसपास के गांव के लोगों को घर बनाने में आसानी होती है. बालू कम से काम कीमत पर मुहैया हो जाता है. क्षेत्र का अधिकतर घर चुटूआ नदी के बालू से बना हुआ है. उन्होंने कहा कि नदी के पानी से कई गांव के किसान खेती करते हैं. लोगों ने कहा कि नदी को बचाना काफी जरूरी है.
Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन
क्या कहते हैं अधिकारी
मांडू बीडीओ सुधीर प्रकाश ने कहा कि चुटूआ नदी मामले पर सीओ से बात की जायेगी और सीओ से चुटूआ नदी की जांच करायी जायेगी. बांध बनाने सहित अन्य समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा, वहीं मांडू सीओ जय कुमार से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
Also Read: झारखंड: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी भाकपा माओवादी राजेश ढेर