Aligarh: सात दिन में चकाचक होंगे शहर के शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन की नई पहल

अलीगढ़ जिले को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय ) ने एक नई पहल की है. मिशन ने सात दिवसीय 75000 शौचालयों का कायाकल्प जीर्णोद्वार हेतु अभियान चलाने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2023 9:46 AM
an image

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय ) ने एक नई पहल की है. मिशन ने सात दिवसीय 75000 शौचालयों का कायाकल्प जीर्णोद्वार हेतु अभियान चलाने की घोषणा की है. इसके तहत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अभियान चलाकर 30 मार्च तक सामुदायिक, सार्वजनिक एवं पिंक शौचालयों का कायाकल्प किया जाएगा. नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अलीगढ़ को बेहतर अंक पाने के साथ ही शासन के निर्देश पर नागरिकों को स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने के दृष्टिगत सात दिवसीय 75000 सीट शौचालयों का कायाकल्प जीर्णोद्वार हेतु अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत अलीगढ़ के ऐसे सामुदायिक, सार्वजनिक एवं पिंक शौचालय जिन्हें मरम्मत आदि की आवश्यकता है, उन्हें चिन्हित कर सात दिन के भीतर उनका कायाकल्प किया जाएगा.

नगर आयुक्त ने कहा इस सात दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता और स्वच्छता मानक में सुधार करना, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दौरान अलीगढ़ को नंबर वन बनाना और सीटीपीटी को सबसे साफ शौचालय में बदलना है. सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता और साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना. सभी सीटीपीटी में ओडीएफ मानकों का निर्धारण सुनिश्चित करना, आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करने और कचरे को उचित स्थान पर निस्तारित करने के लिए प्रोत्साहित करना है. सीटीपीटी शौचालयों की नियमित सफाई और रखरखाव सुनिश्चित करना. जिसमें सफाई का समय नि रित करना और ओडीएफ मापदंडों के अनुसार साबुन, टॉयलेट पेपर और अन्य आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ सफाई अभियान में स्थानीय व्यापारियों, सरकारी एजेन्सियों और सामुदायिक संगठनों को भी सम्मिलित कराने पर जोर दिया जायेगा.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version