जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी
मंगलवार को सीएम श्री सोरेन के कोडरमा आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बांगीटांड में आयोजित सभा समेत विभिन्न जगहों का डीसी आदित्य रंजन ने जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग में हाल में की गई 63 नियुक्तियों में से कुछ को नियुक्ति पत्र दिलाने की भी तैयारी है.
खतियानी जोहार यात्रा का शेड्यूल
तारीख : जिला
17 जनवरी, 2023 : कोडरमा
18 जनवरी, 2023 : गिरिडीह
23 जनवरी, 2023 : सिमडेगा
24 जनवरी, 2023 : पश्चिम सिंहभूम
30 जनवरी, 2023 : सरायकेला-खरसावां
31 जनवरी, 2023 : पूर्वी सिंहभूम.
Also Read: CM हेमंत सोरेन कोडरमा से कर रहे खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत, पुनर्जीवित होगा ढिबरा उद्योग
दूसरे चरण की खतियान यात्रा कोडरमा से शुरू
17 जनवरी, 2023 को हेमंत सोरेन कोडरमा से खतियानी जोहार यात्रा क दूसरे चरण की शुरुआत करनेवाले हैं. दूसरे चरण की इस यात्रा में मुख्यमंत्री श्री सोरेन राज्य के छह जिलों का दौरा करेंगे. इस दौरान जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. मंगलवार को कोडरमा के बाद गिरिडीह के लिए मुख्यमंत्री रवाना हो जाएंगे. बता दें कि 18 जनवरी, 2023 को गिरिडीह में खतियानी जोहार यात्रा का कार्यक्रम है.
कोडरमा और गिरिडीह जिले वासियों को दे सकते हैं सौगात
खतियानी जोहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोडरमा और गिरिडीह जिले के ढिबरा, माइका उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए लोगों को सौगात दे सकते हैं. इसको लेकर सहकारी समितियों के जरिए मजदूरों को जोड़कर ढिबरा की खरीद-बिक्री की सांकेतिक शुरुआत मुख्यमंत्री के हाथों कराने की तैयारी है.