Petrol/LPG Price Protest : ममता बनर्जी जिस इलेक्ट्रिक बाइक पर बैठी थीं, उसे कौन चला रहा था? जानें
who is Firhad Hakim, mamata banerjee news : पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज ई-स्कूटी चलाकर केंद्र सरकार का विरोध किया. ममता बनर्जी के साथ मंत्री फरिहाद हकीम स्कूटी चला रहे थे. बंगाल की राजनितिक में टीएमसी का यह प्रदर्शन फिर से सुर्खियों में है. वहीं ममता बनर्जी के साथ साथ मंत्री फिरहाद हकिम की भी चर्चा हो रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2021 6:08 PM
Bengal News : पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज ई-स्कूटी चलाकर केंद्र सरकार का विरोध किया. ममता बनर्जी के साथ मंत्री फरिहाद हकीम स्कूटी चला रहे थे. बंगाल की राजनितिक में टीएमसी का यह प्रदर्शन फिर से सुर्खियों में है. वहीं ममता बनर्जी के साथ साथ मंत्री फिरहाद हकिम की भी चर्चा हो रही है.
फिरहाद हकीम वर्तमान में ममता सरकार में शहरी विकास मंत्री हैं. हकीम के पास कोलकाता नगर निगम का भी प्रभार है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में हकीम ही ममता बनर्जी के सबसे करीबी मंत्रियों में से एक हैं. वे कई योजनाओं के उद्घाटन और शिल्यानास में देखे जाते हैं. फिरहाद हकीम कोलकाता की पोर्ट सीट से विधायक हैं.
फिरहाद हकीम बीते दिनों ही सुर्खियों में आए थे. दरअसल, एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली कि ईडी की टीम ने फिरहाद की बेटी को नोटिस भेजा है. हालांकि बाद में फिरहाद ने इसे गलत बताया. फिरहाद ने कहा कि इस तरह की नोटिस गलत और फेक है. विरोधियों द्वारा मुझे षडयंत्र के तहत बदनाम करने के लिए इस तरह की फेक खबर फैलाई जा रही है.
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ बृहस्पतिवार को आनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया. वह इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर राज्य सचिवालय ‘नाबन्ना’ पहुंचीं. स्कूटर राज्य सरकार में मंत्री एवं कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम चला रहे थे. स्कूटर पर सवार ममता बनर्जी ने गले में तख्ती टांग रखी थी जिसपर ईंधन के दाम में वृद्धि के खिलाफ नारे लिखे थे. ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से राज्य सचिवालय के बीच पांच किलोमीटर का सफर स्कूटर पर तय किया और इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर मुख्यमंत्री का अभिभावदन करते नजर आए.