मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक,भाजपा पर निशाना साधते हुए बोलीं CM ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि भारत अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, भारत मणिपुर के पक्ष में है. हम कुछ मुख्यमंत्रियों के साथ मणिपुर का दौरा करना चाहते हैं, अगर सभी पार्टियां चाहेंगी तो ऐसा हो सकता है.

By Shinki Singh | July 20, 2023 8:10 PM
feature

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मुझे गुस्सा आ रहा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर के भयानक वीडियो को देखकर दिल टूट गया और मन दुखी हो गया है. भीड़ दो महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार कर रही है. यह घटना दुखद और बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि हमारा दिल रो रहा है. यह अपमानजनक है, भारत का मतलब है मणिपुर. इस तरह की घटना महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा केवल एक दलीय शासन के पक्ष में हैं.भारत का मतलब मणिपुर है. मैंने मणिपुर जाने की अनुमति मांगी थी. लेकिन नहीं मिली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आपका मणिपुर के साथ बंगाल-छत्तीसगढ़ को जोड़ना गलत है.

ममता ने कहा कि हम महिलाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन इस वीडियो को देखकर बहुत दुख हो रहा है. ममता ने कहा कि भारत अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, भारत मणिपुर के पक्ष में है. हम कुछ मुख्यमंत्रियों के साथ मणिपुर का दौरा करना चाहते हैं, अगर सभी पार्टियां चाहेंगी तो ऐसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि हालांकि मैंने केंद्र को लिखा था कि मुझे पहले मणिपुर जाने दिया जाए, लेकिन अनुमति नहीं दी गई.

तृणमूल कांग्रेस ने मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष से निबटने के तरीकों की निंदा करते हुए गुरुवार को केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. तृणमूल ने कहा कि स्वतंत्र भारत की सबसे भयावह और बर्बर घटनाएं मणिपुर में ही हो रही हैं. तृणमूल का यह बयान मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाये जाने का वीडियो सामने आने के बाद आया है. तृणमूल ने आरोप लगाया कि भगवा खेमे ने पूर्वोत्तर राज्य में हुई इस घटना को दबाने की कोशिश की.

तृणमूल के प्रवक्ता साकेत गोखले ने ट्वीट कर कहा, “ मणिपुर के मुख्यमंत्री का दावा है कि महिलाओं पर यौन उत्पीड़न के बारे में उन्हें अभी पता चला है, जबकि मणिपुर पुलिस का कहना है कि एफआइआर तब ही दर्ज कर ली गयी थी, जब घटना ढाई महीने पहले चार मई को हुई थी. क्या मणिपुर के पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री गंभीर कानून और व्यवस्था के मुद्दों पर एक-दूसरे से संवाद नहीं करते? या संभव है कि मुख्यमंत्री इस घटना को दबाना चाहते थे और अब वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पकड़े गये. यह शर्म की बात है.”

तृणमूल के अन्य वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता विश्वजीत देव ने कहा कि देश जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने से किसने रोका है. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कहा, ‘‘बेशर्म भाजपा! बेशर्म मणिपुर सरकार! केंद्रीय बल अब कहां हैं? तथ्य-खोज दल कहां हैं? भारत के लोग भाजपा को चुनाव में इसका करारा जवाब देंगे. प्रधानमंत्री को मणिपुर जाने से किसने रोका है? देश जानना चाहता है.’’

तृणमूल शुरुआत से ही आरोप लगाती रही है कि भाजपा सरकार की विभाजनकारी नीतियों के कारण मणिपुर में जातीय संघर्ष हुआ है. तृणमूल के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को मणिपुर का दौरा किया था और विभिन्न समुदायों के सदस्यों से बातचीत भी की थी. प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहीं तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि मणिपुर में जो हो रहा है, वह काफी भयावह और बर्बरतापूर्ण है. इसके बावजूद भाजपा मूकदर्शक बनी हुई है. तृणमूल ने बुधवार को घटना की निंदा करते हुए कहा था कि पार्टी मणिपुर के मुद्दे को संसद में उठायेगी.

तृणमूल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि आठ जून को पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य में इतने सारे लोग मारे गये. उन्हें (तृणमूल) पहले इसका जवाब देना चाहिए. यह बंगाल में हुई हिंसा से ध्यान हटाने का एक प्रयास है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version