Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हुए हैं. शनिवार की सुबह उन्होंने यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में वासंतिक नवरात्र के अष्टमी के अवसर पर माता दुर्गा की आराधना की. पूजा और हवन करने के साथ ही उन्होंने तल्लीनता से पूजा-अर्चना की. इस दौरान गोरखनाथ मंदिर के पुजारी और संस्कृत विद्यापीठ के छात्र भी मौजूद रहे. गोरखपुर दौरे का यह उनका दूसरा दिन था.
संबंधित खबर
और खबरें