सीएम योगी 26 दिसंबर को आ सकते हैं कानपुर, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा
सीएम योगी 26 दिसंबर को कानपुर आ सकते हैं. वह यहां पर पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे. पीएम 28 दिसंबर को कानपुर आ रहे हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2021 6:49 AM
Kanpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 दिसम्बर को कानपुर आगमन है. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 दिसम्बर को कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए कानपुर आ सकते हैं. दरअसल, 28 दिसम्बर को प्रधानमंत्री कानपुर में चुनावी सभा, कानपुर मेट्रो का लोकार्पण और आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहे है, जिसे लेकर कानपुर में तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं.
सीएम योगी के कानपुर आगमन की सूचना पर प्रशासनिक अमले में हलचल तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उन सभी स्थानों का निरीक्षण करेंगे, जहां पर 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम निराला नगर रेलवे मैदान, मेट्रो यार्ड, आईआईटी मेट्रो स्टेशन, गीतानगर मेट्रो स्टेशन और आईआईटी कानपुर में प्रस्तावित है. निराला नगर स्थित रेलवे मैदान पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.