Congress Election Manifesto|Chhattisgarh Election 2023|छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ नाम दिया, तो कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी वादों को ‘भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28’ नाम दिया है. कांग्रेस ने किसान कर्जमाफी, 200 यूनिट फ्री बिजली और गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी समेत 20 बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस ने 3200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद का वादा किया है. कांग्रेस का घोषणा पत्र राजधानी रायपुर समेत छह जगहों पर जारी किया गया. अलग-अलग नेताओं ने अलग-अलग जगह इसे जारी किया. रायपुर में कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने घोषणा पत्र जारी किया, तो राजनांदगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सीनियर कांग्रेस लीडर ताम्रध्वज साहू ने, जगदलपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, अंबिकापुर में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, बिलासपुर में डॉ चरणदास महंत और कवर्धा में मोहम्मद अकबर उर्फ अकबर भाई ने पार्टी का घोषणा पत्र लांच किया. घोषणा पत्र में सबसे ऊपर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर है. उनके बाईं तरफ राहुल गांधी और कुमारी शैलजा हैं, तो दाईं तरफ प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी की तस्वीर लगी है. नीचे कुछ लोगों की तस्वीरें हैं, जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. इन तस्वीरों के नीचे भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28 लिखा है. सबसे नीचे सात कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें हैं. भूपेश बघेल के बाईं ओर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मोहम्मद अकबर और शिवकुमार डहरिया हैं, तो दाईं ओर टीएस सिंहदेव, डॉ चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू.
संबंधित खबर
और खबरें