मदद का झांसा देकर किया धर्मांतरण
इस प्रकरण में हैरान कर देने वाली बात यह है कि थारू समाज के सीनियर सिटीजन को अच्छा इलाज, नौजवानों और महिलाओं को नौकरी का झांसा दिया गया. इन सभी लोगों की मेंटरशिप इतनी मजबूती से की गई है कि वह किसी भी आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं दे सके हैं. महिला केश कली ने बताया कि लोग आए थे, शादी का उत्सव मनाया गया. पहले लोगों को पंपलेट बाटा गया.
वीडियो दिखाकर कराया धर्मांतरण
जिसमें छपा था कि धर्म बदलने के बाद क्या-क्या फायदा होगा? जो वीडियो दिखाया गया है उसमें बताया गया है कि धर्मांतरण से पहले के क्या हालात थे और बाद में क्या हालात है. इस दौरान वहां के लोगों ने बताया कि कार्यक्रम करने के बाद वह लोगों को कुछ पैसे भी देकर गए हैं. जिसका वीडियो भी बना है. जब धर्मांतरण की जानकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी तो वे मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक वह लोग अपना सामान समेटकर फरार हो चुके थे.
Also Read: कानपुर के पनकी हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
आरोपियों से पूछताछ
धर्मांतरण के मामले पर जेल गए दो आरोपियों से पुलिस ने जेल में पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल और लैपटॉप के पासवर्ड की भी जानकारी जुटाई. आरोपियों से जब फंडिंग को लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने फर्जी तरह से पुलिस को बरगलाने का भी प्रयास किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों के मोबाइल और लैपटॉप से मिलने वाले डाटा के जरिए आगे की कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी