कोरोना वायरस पीड़ित ने वीडियो शेयर कर अफवाहों से बचने की दी सलाह, लोगों से दुआ करने की अपील की, कहा- बरतें सावधानी

गोपालगंज जिले के सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती एक मरीज ने वीडियो शेयर कर लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की है. साथ ही अफवाह उड़ानेवाले को अपराध की संज्ञा दी है. दरअसल, कोरोना वायरस पीड़ित की कुछ लोगों ने कोरोना वायरस से मौत हो जाने की अफवाह उड़ा दी थी. इतना ही नहीं, उसके गांव के लोगों को घर से निकल कर सामान खरीदने पर भी रोक लगा दी. इसके बाद कोरोना वायरस पीड़ित ने वीडियो शेयर कर अपनी बात कही है.

By Kaushal Kishor | April 6, 2020 8:04 PM
an image

गोपालगंज : जिले के सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती एक मरीज ने वीडियो शेयर कर लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की है. साथ ही अफवाह उड़ानेवाले को अपराध की संज्ञा दी है. दरअसल, कोरोना वायरस पीड़ित की कुछ लोगों ने कोरोना वायरस से मौत हो जाने की अफवाह उड़ा दी थी. इतना ही नहीं, उसके गांव के लोगों को घर से निकल कर सामान खरीदने पर भी रोक लगा दी. इसके बाद कोरोना वायरस पीड़ित ने वीडियो शेयर कर अपनी बात कही है.

मरने की अफवाह उड़ने के बाद वीडियो साझा कर की अपील 

कोरोना वायरस के पीड़ित को जब मामले की जानकारी हुई, तो वह आहत होकर वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर जारी किये गये वीडियो में कोरोना वायरस पीड़ित पूरी तरह से खुद को स्वस्थ बता रहा है. कोरोना वायरस पीड़ित का कहना है कि संकट की इस घड़ी में दुआ करने की जरूरत है, लेकिन कुछ लोग अफवाह उड़ा कर अपराध कर रहे हैं. उचकागांव और भोरे प्रखंड के दोनों मरीज सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती हैं.

कोरोना वायरस पीड़ित ने कहा कि तरह-तरह की अफवाह उड़ा कर गांव के लोगों को बाजार में खाने-पीने की सामग्री लाने के लिए रोका जा रहा है. मेरे परिवार और संपर्क में आये लोगों के रिपोर्ट निगेटिव आ गये हैं. साथ ही कोरोना वायरस पीड़ित ने कहा है कि मैं भी स्वस्थ्य हूं. अस्पताल से जल्द ही ठीक होकर घर लौट आऊंगा.

अफवाह उड़ा कर लोग कर रहे अपराध

वीडियो में कोरोना वायरस पीड़ित ने कहा है कि गांव के ही कुछ लोग हैं, जो अफवाह उड़ाकर अपराध कर रहे हैं. आपदा की इस घड़ी में इंसानियत शर्मसार हो रही है. अफवाह उड़ानेवालों में इंसानियत नाम की कोई चीज होती, तो आपदा की ऐसे संकट की घड़ी में एक-दूसरे का वे सहयोग करते. कोरोना वायरस पीड़ित ने अपनी परेशानी को साझा करते हुए ऐसे अफवाहों से बचने की अपील की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version