कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा पूरे देश में मंडरा रहा है. देश में इसके केस लगातार बढ़ रहे हैं और कुल मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 151 पहुंच गई. ऐसे में स्थिति काफ़ी संजीदा है और इससे बचने के लिए स्वास्थ्य संगठन और सरकारें प्रयासरत है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रही है कि हालात काफी नाजुक है. वह पिछले एक हफ्ते से पति निक जोनास के साथ घर में कैद हैं.
प्रियंका चोपड़ा लगातार सोशल मीडिया पर लगातार Covid-19 को लेकर जागरूकता फैला रही हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि गुरुवार को वह 12.30 बजे Covid-19 पर काम कर रहे डॉक्टर और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों के साथ फेसबुक लाइव करेंगी.
शेयर किये गये वीडियो में प्रियंका कहती नजर आ रही है कि, उम्मीद करती हूं आप सभी ठीक हैं. इस समय जो हालात चल हैं वह किसी फिल्म की तरह है, मगर यह फिल्म नहीं है. मैं पिछले 8 दिनों से पति निक के साथ घर में बंद हैं. हम दोनों पूरी तरह से सावधानी बरत रहे हैं और फिलहाल खुद का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता है.
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ डॉ. ट्रेडॉस के साथ मैं 12.30 बजे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइव रहूंगी. डब्ल्यूएचओ से मारिया वॉन कर्कहोव और ग्लोबल सिटिज़न के सीईओ ह्यू इवांस भी हमारे साथ होंगे. आप उनसे Covid-19 के बारे में सवाल पूछ सकते हैं जिसके जवाब आपको सीधे सोर्स से मिलेंगे.सुरक्षित रहें.’
प्रियंका ने इससे पहले भी कई वीडियोज पोस्ट किये हैं. इस वीडियोज़ में प्रियंका कहती नजर आ रही हैं कि उनके जहन में कोरोना वायरस को लेकर कई सवाल हैं. तकनीक की सबसे खास बात यह है कि हम दूर रहकर भी पास आ सकते हैं. एकदूसरे की मदद कर सकते हैं.
प्रियंका का कहना है कि, सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर काफी बातें कही जा रही है जिससे हम डरे हुए हैं. लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि हम इस बारे में कितनी जानकारी रखते हैं. इसे लेकर हम थोड़े कंफ्यूज भी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं फेसबुक लाइव करने जा रही हूं ताकि आपको आपके सवालों के सही जवाब मिल सके. साथ ही प्रियंका ने लोगों से कहा है कि वे अपने सवाल जरूर लिख कर भेजें और डॉक्टर्स आपके सभी सवालों के सटीक जवाब देंगे.