ज्ञात हो कि इससे पहले गत रविवार को एक दिन में 1,560 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि 26 लोगों की मौत हुई थी. उधर, संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य में राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है.
गत 24 घंटे में रिकॉर्ड 749 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिला कर अब तक कुल 20,680 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 12,747 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 11,388 नमूने जांचे गये हैं.
Also Read: West Bengal WBBSE Madhyamik 10th Result 2020: आरित्र पाल ने 99.14% अंक के साथ बनें टॉपर, 98.57% के साथ लड़कियों में देबस्मिता महापात्रा रहीं अव्वल
कोविड बेड की तुलना में सक्रिय मरीज की संख्या अधिक
कोरोना संक्रमित मरीजों की चिकित्सा के लिए राज्य में 80 कोविड हॉस्पिटल हैं. उनमें 26 सरकारी व 54 निजी कोविड हॉस्पिटल हैं. वहीं, इन सभी अस्पतालों को लेकर राज्य में कोविड मरीजों की चिकित्सा के लिए मात्र 10,939 बेड हैं, जबकि अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ 12,747 हो चुकी है.
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि कोविड बेड की तुलना में मरीजों की संख्या अधिक हो गयी है, पर बुलेटिन के अनुसार मात्र 31.99 फीसदी बेड पर ही कोरोना रोगियों की चिकित्सा चल रही है. मतलब 60 फीसदी से अधिक रोगी घर में हैं. उन्होंने कहा कि बेड से अधिक मरीजों की संख्या चिंता का विषय है और अधिक बेड बढ़ाये जाने की जरूरत है. राज्य के रिकवरी रेट में फिर गिरावट देखी गयी है. राज्य का रिकवरी रेट 60.69 से लुढ़क कर 60.06 फीसदी हो चुका है.
पिछले 24 घंटे में इन जिलों में कोरोना पीड़ितों की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोलकाता में 9, उत्तर 24 परगना में 6, हुगली में 1, हावड़ा में 3, पश्चिम वर्दवान में 1 व्यक्ति की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है.
Posted By : Samir ranjan.