बैठक में डीसी अरवा राजकमल ने ऑक्सीजन सिलेंडर की अावश्यकता एवं उपलब्धता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलिंडर को मेडिकल उपयोग के लिए तैयार कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही.
डीसी ने सभी औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधिगण से क्रमवार ऑक्सीजन सिलिंडर कि उपलब्धता की जानकारी हासिल किया. उन्होंने कहा कोरोना जैसे देशव्यापी माहमारी से निपटने के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा. उद्योगपति आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक- दूसरे का सहयोग कर सरकार के नियमों का पालन कर उपलब्ध ऑक्सीजन सिलिंडर को आमजनों के सहयोग के लिए जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये, जिससे अधिक से अधिक लोगों को ससमय मदद किया जा सके.
Also Read: Corona Vaccination Update News : झारखंड में 18 साल से ऊपर के युवाओं को कोरोना टीका के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार, 50 लाख वैक्सीन का दिया गया है ऑर्डर
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर सपोर्टेड बेड की उपलब्धता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. डीसी की पहल पर औद्योगिक जगत के कई उद्योगपतियों ने आमजनों के सहयोग के लिए कदम बढ़ाया. तत्काल उपयोग के लिए बेबको के कृष्णा भालोटिया ने 100 एवं जमशेदपुर गैसेस प्रालि के टेकरीवाल ने 100 ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने कि बात कही.
डीसी श्री राजकमल ने सहयोग पर धन्यवाद किया तथा सभी गैस प्रोड्यूसेस यूनिट में खाली पडे ऑक्सीजन सिलिंडर को एकत्रित कर साफ-सफाई करने एवं मेडिकल प्रयोग के लिए सभी तैयार करने का अनुरोध किया. डीसी ने एडीसी, सीएस व डीआईसी सरायकेला को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सिलिंडर की सफाई, रख-रखाव और कलेक्ट करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन सरायकेला डॉक्टर हिमांशु भूषण बरवार सहित कई उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.