COVID-19: देश में तेज हो रही कोरोना की रफ्तार, अबतक 7447 केस, कहां कितने, देखें पूरी सूची
कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनिया त्राहिमाम कर रही है. भारत में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ोतरी पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना सबसे ज्यादा 1035 मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है.
By Utpal Kant | April 11, 2020 9:30 AM
कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनिया त्राहिमाम कर रही है. भारत में भी में जानलेवा संक्रमण के मामले लगातार बढ़ोतरी पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना सबसे ज्यादा 1035 मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है. शनिवार सुबह तक देश में कोरोना के कुल मामले 7447 हो चुके हैं और 239 लोगों की मौत हुई है. झारखंड में कोरोना के 3 नए मामले, रांची, कोडरमा और हजारीबाग में 1-1 पीड़ित का पता चला है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फैसला ले सकते हैं. वह इस मुद्दे पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं. आज लॉकडाउन का 17वां दिन है. लॉकडाउन की ये मियाद 14 अप्रैल तक है. देश के कई शहरों में हॉटस्पॉट इलाकों को सील कर दिया गया है.
भारत में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ तो रही ही है और अब ज्यादा तेज रफ्तार से मरीज सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. देशभर में अभी कोरोना के कहां कितने मामले आए हैं, आइए देखते हैं राज्यवार लिस्ट..