नगर निकाय चुनाव में सबसे अधिक 92.76 % फीसदी मत हासिल कर टॉपर बनीं पार्षद अंजना गुप्ता, प्रदेश में बना रिकार्ड

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में मतदान का अधिकतम वोट हासिल करने का रिकार्ड अलीगढ़ की नवनिर्वाचित पार्षद अंजना गुप्ता का बना है. 92.76 % मत हासिल किए किए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2023 7:01 PM
feature

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत हासिल करने का रिकॉर्ड अलीगढ़ में बना है.भाजपा की नवनिर्वाचित पार्षद अंजना गुप्ता ने वार्ड 43 से 92.76 % मत हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. बुधवार को एक होटल में मीडिया को संबोधित करते हुए अंजना ने यह जानकारी दी.

5078 वोट में  4714 मत हासिल किए

अंजना गुप्ता ने बताया कि सबसे ज्यादा मत प्रतिशत हासिल करना उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. जनता ने सपोर्ट किया है. वार्ड 43 में आवास विकास, गोपालपुरी, लोधी विहार, वैष्णो पुरम, बलदेव विहार, पंच नगरी, जयंती नगर, जाहरवीर धाम ,साकेत विहार कॉलोनी, कृष्णा धाम, वसुंधरा, पुष्प विहार यह सब इलाके आते हैं. गुप्ता को 4714 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को 201 मत मिले. कुल वोट 10700 हैं. जिसमें से 5078 वोट पड़े थे.

जनता का जताया आभार

पार्षद अंजना गुप्ता ने जनता का आभार जताया और कहा कि मुझे ज्यादा मतों से विजय दिलाई और जनता के साथ हर समय मौजूद रहूंगी. पथ प्रकाश, स्वच्छता, सड़क का विकास करेंगे. इलाके में मूलभूत सुविधाओं का विकास और सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version