अलीगढ़ में नशे की हालत में शराबी ने की अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोग घायल, सभी की हालत गंभीर

अलीगढ़ में आरोपी भूरा का सोनपुर निवासी यशपाल से गुरुवार की देर शाम को झगड़ा हो गया था. वहीं शराब के नशे में फायरिंग कर दी. जिसकी चपेट में 5 लोग आ गए. घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 8:23 AM
an image

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जमानत पर छूटे मर्डर के आरोपी ने शराब के नशे में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि आरोपी भूरा का सोनपुर निवासी यशपाल से गुरुवार शाम को झगड़ा हो गया था. वहीं शराब के नशे में फायरिंग कर दी. जिसकी चपेट में 5 लोग आ गए. घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. घटना थाना टप्पल के सालपुर इलाके की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटा में एक विकलांग को भी गोली लगी है. जिसकी हालत गंभीर है और मेडिकल में भर्ती है.

घटना में पांच लोग घायल

आरोपी भूरा गुरुवार शाम नशे की हालत में था. इस दौरान उसकी यशपाल से किसी बात पर विवाद हो गया. वहीं नशे में ही भूरा ने फायरिंग कर दी. जिसकी चपेट में 5 लोग आ गए. घटना में राहुल नाम के विकलांग जो परिवार को मेला दिखा कर वापस लौट रहा था. जिसकी आंख में गोली लग गई और गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही चार अन्य लोग भी इस घटना की चपेट में आ गए. घायल लोग को खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां राहुल की हालत बिगड़ने पर जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

Also Read: अलीगढ़: डच शिक्षा प्रणाली को समझने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह पहुंचे नीदरलैंड
मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर क्षेत्र अधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि भूरा नाम का व्यक्ति नशे की हालत में था. इस बीच उसकी यशपाल सिंह से विवाद हो गया. जिसके बाद भूरा ने फायरिंग कर दिया. घटना में 5 लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस के अधिकारी और पीआरबी ने मौके पर मुआयना किया. वहीं गंभीर रूप से घायल को मेडिकल इलाज के लिए भेजा गया है. क्षेत्रधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि स्थिति सामान्य है और घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version