गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गयी है. पुलिस ने छेड़छाड़ की शिकायत पर पूछताछ के लिए मृतक युवक दिलशाद को उठाया था. परिजनों ने पुलिस पर पिटाई और हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि इंदिरापुरम से विजयनगर थाने लाते वक्त हुए सड़क हादसे की वजह से मौत हुई है. मौत से गुस्साए परिजनों ने विजयनगर थाने और मोर्चरी पर जमकर हंगामा किया. मृतक युवक के छोटे भाई नौशाद ने बताया कि दिलशाद अपने पिता के साथ पुलिसकर्मियों की वर्दी की ड्राइक्लीन का काम करता था. अभयखंड चौकी और विजयनगर पुलिस की वर्दी की धुलाई वही करता था. अभयखंड चौकी पर तैनात इंचार्ज ने सोमवार दोपहर दिलशाद को फोन करके बुलाया. उन्होंने कहा था कि उनकी वर्दी देकर वापस चले जाना. वह वर्दी लेकर दोपहर करीब दो बजे अभयखंड पुलिस चौकी पहुंचा तो चौकी इंचार्ज ने उसे बैठा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें