सीसीएल कर्मी आशीष कुमार बनर्जी को मारी गोली
बताया गया कि 50 वर्षीय सीसीएल कर्मी आशीष कुमार बनर्जी रविवार दोपहर करीब दो बजे अपने क्वार्टर रजरप्पा प्रोजेक्ट ए टाइप 11/188 से ड्यूटी के लिए खदान क्षेत्र जा रहे थे. इसी बीच सरना स्थल के समीप मोड़ के पास पहले से घात लगाये बाइक सवार तीन अपराधियों ने इनपर दो गोली चला दी. जहां इनके पेट और पीठ में एक-एक गोली लगी.
रांची में चल रहा इलाज
जानकारी मिलते ही घायल के परिजन और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलावस्था में इन्हें सिल्वर जुबली अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए इन्हें सदर अस्पताल, रामगढ़ रेफर कर दिया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. फिलहाल रांची में इनका इलाज चल रहा है.
Also Read: साहिबगंज : बिना चालान पत्थर ढुलाई करनेवाली कंपनियों पर 123 करोड़ का जुर्माना, रेलवे ने बुकिंग पर लगायी पाबंदी
घटना के बाद से घायल के घर पर लटका है ताला
बताया गया कि घायल आशीष बनर्जी रजरप्पा क्षेत्र के एक्सवेशन में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत है. घटना की सूचना रजरप्पा पुलिस को दी गयी. थाने के एसआई संजय नायक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की. घटना के बाद से घायल के क्वार्टर में ताला लटका हुआ है.
पुलिस कर रही है जांच : एसडीपीओ
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गये. अधिकारियों ने घटनास्थल और घायल सीसीएल कर्मी के क्वार्टर के समीप जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इसके अलावे पुलिस की टीम जांच के लिए खदान क्षेत्र पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. एसडीपीओ ने कहा कि सीसीएल कर्मी पर गोली चलाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके पर गोला थाना प्रभारी सिद्धांत, रजरप्पा थाना के एसआई संजय नायक, रघुराय कोटवार, सोनू कुमार, जयप्रकाश कुमार सहित कई अधिकारी और पुलिस बल के जवान शामिल थे.
क्षेत्र में दहशत का माहौल
गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों का कहना है की कुछ माह पूर्व यूनियन नेता रमेश विश्वकर्मा की हत्या उनके कार्यालय में कर दी गयी थी. इस मामले का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. अब दोबारा सीसीएलकर्मी पर गोली चला कर हमला किया गया है. इससे कॉलोनीवासी असुरक्षित महसूस कर रहे है. लोगों का कहना है कि मामले का खुलासा नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
Also Read: Vande Bharat Train: रामगढ़ के बरकाकाना में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव को रेलवे ने बताया अफवाह, जानें पूरा सच