कानपुर : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की वार्षिक पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. विश्वविद्यालय तीन पालियों में इन परीक्षाओं को एक माह के अंदर करा कर समाप्त करेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दी परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रम की सम सेमेस्टर परीक्षाएं बहुविकल्पीय होंगी. यह परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में शुरू करने का प्रस्ताव है. विवि के सेंटर ऑफ एकेडमिक में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. वार्षिक परीक्षा पुराने मॉडल पर होगी. मतलब, विषय का एक पेपर बहुविकल्पीय और दो पेपर सब्जेक्टिव होगा. वहीं, नई शिक्षा नीति के तहत संचालित सम सेमेस्टर की परीक्षा बहुविकल्पीय और विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सब्जेक्टिव पैटर्न में होंगी.
संबंधित खबर
और खबरें