2010 में भी ऐसे ही हारा था भारत
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 की कड़वी यादें हॉकी प्रेमियों के जेहन में फिर ताजा हो गयी जब फाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 8-0 से हराया था. रीड ने मैच के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, ऊर्जा नाम की एक चीज होती है और मुझे नहीं लगता कि वह आज हमारे पास वह थी. उन्होंने कहा, जब आप ऑस्ट्रेलिया से खेलते हैं तो ऐसा कभी-कभी हो सकता है. लेकिन मैं निराश हूं कि हम बिल्कुल भी अच्छा नहीं खेल पाए. हमने खुद को नीचे दिखाया. मैच से पहले हमने जिन चीजों के बारे में बात की, वह नहीं कर सके. यह निराशाजनक है.
Also Read: CWG 2022: लक्ष्य सेन ने भारत को दिलाया 20वां गोल्ड, फाइनल में मलेशियाई खिलाड़ी को हराया
दबाव हर गेम में होगा
इन खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भारतीय टीम पर यह तीसरी जीत है. टीम को इससे पहले दिल्ली और ग्लासगो (2014) में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. रीड ने दबाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, बड़े स्तर पर दबाव हमेशा रहेगा. यह कभी दूर नहीं होगा. कौन जानता है कि इतिहास क्या है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. मैंने उनसे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और परिणाम खुद आयेगा. जैसा कि मैंने कहा कि हमें अभी बहुत सुधार करना है.
पीआर श्रीजेश भी निराश
सबसे ज्यादा निराशा पीआर श्रीजेश को रही जो अपने आखिरी राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे थे. अगर श्रीजेश गोल के आगे नहीं होते तो हार का अंतर और अधिक होता. उनके लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल था. उन्होंने कहा, हमने रजत मेडल नहीं जीता, हमने स्वर्ण गंवाया. यह निराशाजनक है, लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों जैसे टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचना बहुत अच्छी बात है.
Also Read: CWG 2022: बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने के बाद निकहत जरीन ने कहा- पीएम मोदी के साथ फिर लूंगी सेल्फी