घाना के खिलाड़ी गोल पोस्ट के पास फटक भी नहीं पाये
अभिषेक (दूसरा मिनट), शमशेर सिंह (14वां मिनट), नीलाकांता शर्मा (38वां मिनट), जुगराज सिंह (22वां और 43वां मिनट), आकाशदीप सिंह (20वां मिनट), वरूण कुमार (39वां) और मनदीप सिंह (48वां) ने भी गोल किये. पूल डी के इस मैच में घाना के स्ट्राइकर भारतीय गोल में बहुत कम ही घुस पाये. घाना को पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक भी गोल नहीं हो सका.
Also Read: CWG 2022: वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता गोल्ड मेडल, दर्ज किये दो नये रिकॉर्ड
भारत ने पहले ही मिनट में किया गोल
भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मैच के पहले ही मिनट में मिला और अभिषेक ने रिबाउंड पर इसे गोल में बदला. इसके दस मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत की बढ़त दुगुनी कर दी. अभिषेक और ललित उपाध्याय के शानदार मूव को गोल में बदलकर शमशेर ने स्कोर 3 -0 किया. आकाशदीप ने 20वें मिनट में चौथा गोल दागा. वहीं दो मिनट बाद जुगराज ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किया.
भारत ने लगातार दागे गोल
दूसरे हाफ के पांचवें ही मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल किया. तीन मिनट बाद नीलाकांता ने रिबाउंड पर गोल दागा जब जरमनप्रीत सिंह का पहला शॉट घाना के गोलकीपर ने बचा लिया था. अगले ही मिनट वरूण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. जुगराज ने अपना दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा. आखिरी क्वार्टर में मनदीप और हरमनप्रीत ने एक-एक गोल किया. भारत को अब कल इंग्लैंड के खिलाफ अगला मुकाबला खेलना है.
Also Read: CWG 2022: जानें कौन हैं Jeremy Lalrinnunga, जिसने चोटिल होकर भी दिलाया भारत को गोल्ड मेडल