झारखंड में Cyber अपराधी ठगी के लिए अपना रहे नये हथकंडे, धान की बिक्री कर चुके किसान को पैसे भुगतान के नाम पर ऐसे लगाया 59 हजार रुपये से अधिक का चूना
Cyber Crime In Jharkhand, सरायकेला न्यूज (प्रताप मिश्रा) : बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले साइबर अपराधी अब नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और बैंक के खाते से पैसे की निकासी कर ले रहे हैं. पिछले दिनों राजनगर के एक किसान को ठगने के बाद इस बार अपने को सरायकेला अंचल का कर्मी बताकर एक किसान राजीव महतो को धान खरीद का पैसा भुगतान करने का झांसा देकर उसके पीएनबी सीनी ब्रांच के खाते से 59,372 रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित किसान ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2021 9:11 PM
Cyber Crime In Jharkhand, सरायकेला न्यूज (प्रताप मिश्रा) : बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले साइबर अपराधी अब नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और बैंक के खाते से पैसे की निकासी कर ले रहे हैं. पिछले दिनों राजनगर के एक किसान को ठगने के बाद इस बार अपने को सरायकेला अंचल का कर्मी बताकर एक किसान राजीव महतो को धान खरीद का पैसा भुगतान करने का झांसा देकर उसके पीएनबी सीनी ब्रांच के खाते से 59,372 रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित किसान ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
जब तक किसान कुछ समझ पाता उसके बैंक के खाते से पैसे खाली हो गए थे. ये मामला 22 मई का है. भुक्तभोगी राजीव महतो ने सरायकेला थाना में आवेदन देकर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. भुक्तभोगी किसान राजीव महतो ने बताया 22 मई की सुबह लगभग 8:45 बजे मेरे मोबाइल नंबर 7763946381 से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको सरायकेला अंचल का कर्मी बताकर कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र में बेचे धान की पैसा के लिए आपने जो खाता नंबर दिया है उसमें लिंक की वजह से पैसा नहीं जा रहा है. इसीलिए आप दूसरा खाता नंबर या एटीएम नंबर बताएं ताकि पैसा भेजा जा सके.
इसके बाद भुक्तभोगी किसान ने अपना पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम नंबर बता दिया. साइबर अपराधी ने किसान से कहा अभी मोबाइल में एक-एक कर चार ओटीपी जाएगा. उसका नंबर बताइये तो किसान ने एक-एक कर सभी चार ओटीपी नंबर बता दिया, जिसके बाद उसके खाते से चार बार में क्रमशः 19500,19500,10000 व 10372 रुपये कट गये. इस प्रकार किसान के खाते से 59,372 रुपये की निकासी हो गयी.