Dahan Trailer: फिल्म तारे जमीन पर में पर्दे पर मां की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली टिस्का चोपड़ा अलौकिक थ्रिलर सीरीज ‘दहन-राकन का रहस्य’ के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं. अब मेकर्स ने दहन-राकन का रहस्य का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस शो में राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, सौरभ शुक्ला, अंकुर नैयर, रोहन जोशी और लहर खान भी शामिल होंगे. नौ एपिसोड की सीरीज विक्रांत पवार द्वारा निर्देशित और निसर्ग मेहता, शिवा बाजपेयी और निखिल नायर द्वारा लिखित है. सीरीज में शिलासपुरा के एक विचित्र, देहाती गांव में असाधारण घटनाएं होती हैं, जिसे द लैंड ऑफ द डेड के नाम से भी जाना जाता है. यह शो समाज और उसके विश्वासों को छूता है और इसके किरदार को उनके गहरे और गहरे डर का सामना करने की चुनौती देता है. इसमें टिस्का एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी, जो रहस्यमयी हत्याओं और गायब होने के मामले में गांव को ढकने वाले सदियों पुराने अंधविश्वासों और सच्चाई को खोजने की तलाश में है. शो को राजस्थान के विशिष्ट बीहड़ परिदृश्यों में शूट किया गया है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे