साहिबगंज DC ने बरहरवा रेल रैक प्वाइंट से स्टोन चिप्स की लोडिंग पर लगाया रोक, रेलवे को होगा भारी नुकसान

मालदा डिवीजन के बरहरवा से मिर्जाचौकी तक शनिवार से रैक प्वाइंट से स्टोन चिप्स की लोडिंग नहीं होगी. इससे रेलवे को हर दिन करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2023 10:11 AM
feature

बरहरवा, विकास जायसवाल : साहिबगंज डीसी ने जिले के सभी रेल रैक प्वाइंट से स्टोन चिप्स की लोडिंग बंद करने का निर्देश दिया है. मालदा डिवीजन के बरहरवा से मिर्जाचौकी तक शनिवार से रैक प्वाइंट से स्टोन चिप्स की लोडिंग नहीं होगी. इससे रेलवे को हर दिन करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. साहिबगंज जिले में प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से पिछले दिनों एनजीटी के निर्देश पर एक उच्चस्तरीय टीम आयी थी. टीम में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते, खान सचिव अबु बकर सिद्दीख व प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव वाइके दास शामिल थे. कमेटी ने ही कार्रवाई के लिए साहिबगंज डीसी को पत्र लिखा था.

रेलवे रैक प्वाइंट के पास नहीं है सीटीओ

डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि साहिबगंज जिले में बरहरवा से मिर्जाचौकी तक जितने भी रेलवे रैक प्वाइंट हैं, इनके पास झारखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का सीटीओ (कंसेंट टू ऑपरेट) नहीं हैं. इस कारण तत्काल प्रभाव से लोडिंग बंद करा दी गयी है. जानकारी के अनुसार, रैक प्वाइंट के लिए रेलवे को सीटीओ लेना है. पौधरोपण, पक्की बाउंड्री, पानी का छिड़काव आदि की व्यवस्था भी रेलवे को ही करनी है. रेलवे द्वारा दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. इस कारण अब तक उन्हें सीटीओ नहीं मिला है. रैक प्वाइंट से स्टोन चिप्स लोडिंग के दौरान काफी धूल उड़ती है. आसपास के क्षेत्र में काफी प्रदूषण फैलता है.

साहिबगंज जिले में हर दिन औसतन लोड होते हैं 14 रैक

बरहरवा रेल रैक प्वाइंट से हर दिन तीन, बाकुड़ी से तीन, मिर्जाचौकी करमटोला से चार, सकरीगली से एक, साहिबगंज से दाे, तालझारी से एक रैक में स्टोन चिप्स लोड किये जाते हैं. इससे रेलवे को हर दिन करीब तीन करोड़ रुपये राजस्व मिलता है. स्टोन चिप्स की लोडिंग बंद होने से रेलवे को भारी नुकसान होगा. रेल के बीसीएन रैक में 42 वैगन होते हैं, जिनमें औसतन 2500 मीट्रिक टन स्टोन चिप्स लोड होता है. बोक्शन में 69 वैगन होते हैं, जिसमें औसतन 3800 मीट्रिक टन स्टोन चिप्स लोड होते हैं. वहीं, बोबीयन टाइप में 53 वैगन होते हैं, जिनमें 3100 मीट्रिक टन स्टोन चिप्स लोड होते हैं.

Also Read: गिरिडीह पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 24 बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version