वृंदाहा वाटर फॉल में तीन बच्चों की डूबने से मौत
मालूम हो कि निखिल अपने नाना तिलैया निवासी नारायण सिंह के घर में रहता था. उसके ननिहाल के लोग ही परवरिश कर रहे थे. सोमवार को वह अपने दो अन्य मित्रों के साथ वृंदाहा फॉल घूमने गया था तभी डूबने से मौत हो गई थी. निखिल के अलावा रोहित राणा और अंश कुमार के भी फॉल में डूबने से मौत हो गयी.
करम पर्व पर भाई का वियोग बहनों को सहन नहीं
बहनों द्वारा भाई के दीर्घायु के लिए मनाया जाने वाला करम पर्व मनीषा, निशा और निक्की के लिए वियोग का दिन साबित हुआ. जिस भाई के दीर्घायु के लिए करम पर्व मनाने की तैयारी की थी उसी भाई का शव घर पहुंचता देख बहनों का कलेजा फट गया. तीनों बहनों की तैयारी धरी की धरी रह गई. उत्साह का माहौल मातम में बदल गया.
Also Read: Jharkhand News: कोडरमा के वृंदाहा वाटर फॉल में तीन बच्चे डूबे, दो का शव बरामद, तीसरे की खोजबीन जारी
पापा को फोन कर मिलने बुलाया था
निखिल ने घटना के एक दिन पहले अपने पापा को फोन कर मिलने की इच्छा जतायी थी. उसने अपने पिता को बुलाया था. उसके पिता अगले दिन सोमवार को मिलने गये थे, लेकिन भगवान की कुछ और ही मर्जी थी. तिलैया पहुंचने पर उन्हें पुत्र के फॉल में डूबने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. जानकारी मिलते ही पिता के आंखों के सामने अंधकार छा गया.